आप कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली:कहा- छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार युवाओं को सरकार से लेना है 1.35 लाख रुपए

भिलाई: आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बाइक रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली श्रीराम चौक हुडको से श्रीराम चौक खुर्सीपार तक निकाली गई। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आप के यूथ विंग के जिला सचिव शिवा शेट्टी ने बताया कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है। सत्ता में आने के पहले युवाओं के साथ वादा किया गया था, कि हर युवा को नौकरी दी जाएगी। सरकार बने साढ़े 4 साल हो गए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के युवा विंग ने इसी के विरोध में बाइक रैली निकाली है। यह बाइक रैली भिलाई नगर विधान सभा के सभी वार्डों से होकर गुजरी।
रैली की शुरुआत श्रीराम चौक हुडको से की गई। यहां सभी आप कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इसके बाद ये रैली अलग-अलग सेक्टर से होते हुए पावर हाउस ब्रिज के पास पहुंची। यहां से केनाल रोड होते हुए रैली श्रीराम चौक खुर्सीपार पहुंची। खुर्सीपार में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोगों को बताया कि किसी तरह से सरकार ने न सिर्फ युवाओं बल्कि हर एक वर्ग को ठगा है।
शराबबंदी का वादा करके शराबबंदी नहीं की गई। हर युवा को नौकरी देने का वादा करके नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी। आयोजन के दौरान आप जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह, Dr. एसके अग्रवाल, रामपाल, संजीव विश्वकर्मा, देवेंद्र, अमर, बलविंदर, शिवा, जसप्रीत सिंग और भिलाई नगर के सभी आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सरकार दे हर युवा को 54 महीने का बेरोजगारी भत्ता
आप नेता जसप्रीत सिंग ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। अब सरकार बने साढ़े चार साल हो गए तो सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। जबकि सरकार को पहले दिन से जोड़कर भत्ता देना था। इस हिसाब से देखा जाए तो साढ़े 4 साल यानी 54 महीने का भत्ता हर एक बेरोजगार को मिलना चाहिए। इसके मुताबिक हर एक बेरोजगार को छत्तीसगढ़ सरकार से 1 लाख 35000 रुपए लेना है।