सड़कों की होगी मरम्म....5 करोड़ से 6 सड़कों का डामरीकरण, 7 करोड़ से भरे जाएंगे 11 हजार से ज्यादा गड्‌ढे

सड़कों की होगी मरम्म....5 करोड़ से 6 सड़कों का डामरीकरण, 7 करोड़ से भरे जाएंगे 11 हजार से ज्यादा गड्‌ढे

सड़कों की होगी मरम्म....5 करोड़ से 6 सड़कों का डामरीकरण, 7 करोड़ से भरे जाएंगे 11 हजार से ज्यादा गड्‌ढे

भिलाई। शहर की सभी जर्जर सड़क और नालियों का संधारण होगा। इसके अलावा पांच जोन की 6 प्रमुख सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। डामरीकरण का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया। आकाश गंगा सुपेला, दक्षिण गंगोत्री से प्रियदर्शनी परिसर होते हुए अंडरब्रिज से सेक्टर 6 जाने वाली सड़क 10 साल से जर्जर है। सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सुपेला रेलवे फाटक बंद होने की वजह से इस सड़क का उपयोग बढ़ गया है।

दिन भर में 50 हजार से अधिक लोग यहां से गुजरते हैं। इसलिए इस सड़क को बनाने का काम सबसे पहले शुरू किया गया है। इसी प्रकार रामनगर मुक्तिधाम से वैशालीनगर कॉलेज के पास गौरवपथ से मिलने वाली प्रमुख सड़क जो करीब 5 साल से जर्जर है। उसका भी डामरीकरण का काम शुरू किया गया है। जुनवानी चौक से खम्हरिया जाने वाली सड़क भी 5 साल से जर्जर है। इसका भी डामरीकरण किया जाएगा। इधर शहर की 165 खराब सड़कों में 11 हजार से ज्यादा गड्ढे चिन्हित किए गए हैं, उन्हें भरने के लिए 7.40 करोड़ रुपए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

हुडको की सड़कों का भी डामरीकरण करने की तैयारी
इसके अलावा खुर्सीपार का एम पीआर रोड और जोन 5 का हुडको का प्रमुख सड़क का डामरीकरण किया जाना है। इन दोनों सड़कों की निविदा प्रक्रिया चल रही है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां की सड़कों का भी काम शुरू किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने शहर की सड़क-नाली को बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की थी। करीब 5 करोड़ रुपए का बजट शासन ने दिया है।

पटरीपार की सभी प्रमुख सड़कों का पेंचवर्क भी होगा, इसका सर्वे भी किया
पटरीपार क्षेत्र की सभी सड़कों का पेंच वर्क का भी काम करना है। सभी जोन इंजीनियरों ने डामरीकरण और सीमेंटीकरण सड़क का अलग-अलग सर्वे किया है। शासन को प्रस्ताव भी भेज चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पटरीपार क्षेत्र की करीब 165 सड़कें हैं, जिसकी लंबाई करीब 56 किलोमीटर है। इन सभी सड़कों का संधारण किया जाना है। यह सड़क सालों से जर्जर है। सर्वे के अनुसार इन सड़कों पर करीब 11 हजार से अधिक गड्ढे हैं। सड़क से डामर और गिट्टी उखड़ गई। निगम ने अब 7.40 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया है।

हर जोन के लिए 1 करोड़ रुपए जारी, सड़कों का मेंटेनेंस होगा, स्वीकृति ली
सर्वे करके पांचों जोन के प्रमुख सड़कों का डामरीकरण करने के साथ ही अन्य सड़कों और नालियों का पेंचवर्क के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार किया है। रिपोर्ट आने के बाद महापौर नीरज पाल के अध्यक्षता में शहर की 6 सड़कों का डामरीकरण करने के लिए एमआईसी में प्रस्ताव पास किया था। पांचों जोन को एक-एक करोड़ बजट सड़क बनाने के लिए बराबर बांट दिए हैं। सिर्फ जोन 1 नेहरू नगर में दो सड़क बनाएं जाएंगे। जिसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी करके निगम प्रशासन ने डामरीकरण का काम शुरू कर दिया है।