साल का पहला सूर्य ग्रहण 3 राशि के जातकों के लिए कष्टकारी, नौकरी-व्यापार में हानि के योग
से तो सूर्य और चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में उनका विशेष महत्व है. साल का पहला सूर्य ग्रहण तीन राशि के जातकों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा.

र साल चार ग्रहण लगते हैं. दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसको विशेष महत्व दिया गया है. साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च 2024 को लग रहा है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण की. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लग रहा है, जिसका ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिषी कुमार शर्मा से कौन सी हैं वे 3 राशियां.
तीन राशियां, जिन पर सूर्य ग्रहण का दिखेगा नकारात्मक प्रभाव
1. वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि वृषभ है, उनके लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है. आपके विरोधी आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपके काम में कई सारी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. साथ ही आपको आर्थिक हानि होने के भी योग दिखाई दे रहे हैं.
2. तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि तुला है, उनके लिए भी साल का पहला सूर्य ग्रहण अशुभ होने वाला है, इस दौरान आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. किसी चीज का तनाव बना रहेगा. नौकरी से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. मानसिक तनाव बना रहेगा. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
3. वृश्चिक राशि
जिन जातकों की राशि वृश्चिक है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उनके लिए सूर्य ग्रहण नकारात्मक प्रभाव लेकर आ रहा है. इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बॉस के साथ अनबन हो सकती है. बिजनेस में हानि के योग बन रहे हैं, पार्टनर से लेनदेन में सावधानी बरतें. आपके साथ ठगी होने के योग बन रहे हैं.