आज का राशिफल, 19 मार्च 2023: मेष, वृष राशि वालों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, मिथुन राशि वाले विवाद में न पड़ें
आज का राशिफल, 19 मार्च 2023: मेष, वृष राशि वालों को बिजनेस में सफलता मिलेगी, मिथुन राशि वाले विवाद में न पड़ें

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 19 March 2023)
आज का दिन आप के लिए लाभदायी है. व्यापार में भी अपेक्षित सफलता मिलने की संभावना अधिक है. आय की वृद्धि होगी. आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में आप दिनभर व्यस्त रह सकते हैं. घर की साज-सजावट में आज नयापन लाएंगे. घर को सजाने में आज पैसा खर्च करेंगे. वाहन सुख भी मिलेगा. सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. रमणीय स्थल घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 19 March 2023)
आज आप व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे. नई योजनाओं से व्यवसाय में आपको लाभ होगा. हालांकि, सफलता में विलंब हो सकता है. दोपहर के बाद व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. नौकरीपेशा लोग किसी मीटिंग में शामिल हो सकती है. पदोन्नति हो सकती है. आपके काम करने के तरीके से अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे. पिता और बड़ों से लाभ होगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 19 March 2023)
खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा का अनुभव करेंगे. अनैतिक काम आपको विपत्ति में डाल सकते हैं. संभव हो, तो उससे दूर रहें. आकस्मिक प्रवास का योग बनेगा. दोपहर में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कोई पुरानी चिंता दूर हो सकती है. लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में आपकी विशेष रुची रहेगी. व्यापार में विकास होने से नई योजनाएं अमल में आएगी. फिर भी अधिकारी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 19 March 2023)
किसी के साथ आज इमोशनल संबंध में बंध सकते हैं. उस संबंध में आज कुछ अधिक भावनाशील रहेंगे. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. मित्रों का साथ मिलने से आनंद दोगुना हो जाएगा. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. क्रोध पर संयम रखें. वाणी उग्र न हो जाए, इसका ध्यान रखें. नए काम को आरंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 19 March 2023)
व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आज आप प्रयास शुरू कर सकते हैं. व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ प्राप्त होगा. धन प्राप्ति का प्रबल योग है. ब्याज, दलाली आदि से इनकम में वृद्धि होने की संभावना है. आय होने से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएगा. अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन खुश रहेगा. छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 19 March 2023)
वस्त्र-आभूषण की खरीदी आप के लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी. कला के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. व्यापार में कोई कठिन काम बन जाने से आपके मन में उल्लास छाया रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 19 March 2023)
व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. आज का प्रत्येक काम बिना विघ्न के पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा. दोपहर के बाद आपके मन पर नेगेटिव विचार रह सकते हैं. आप में डिसीजन लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे. घर के काम में धन खर्च होगा. पूंजी निवेश और शेयर बाजार के काम में आपको फायदा हो सकता है.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 19 March 2023)
आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. धार्मिक काम अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च करेंगे. कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. ईश्वर की आराधना से आपके मन में शांति रहेगी. दोपहर के बाद आप के प्रत्येक काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 19 March 2023)
शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आपको आर्थिक लाभ होगा. विवाह के योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. धार्मिक काम के पीछे धन का खर्च होगा. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगा. परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा.