आज अधूरे काम होंगे पूरे, वैवाहिक जीवन का मिलेगा आनंद, पढ़ें अपना राशिफल
आज मेष, वृष, मिथुन, कन्या राशि वालों का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. तुला राशि वाले व्यवस्थित रूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे. धनु, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी है. गृहस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे.

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 29 June 2023)
आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा का पात्र बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा. आज आप बौद्धिक चर्चा में हिस्सा ले सकेंगे. अपनी वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. किसी बात पर आज आप गुस्सा रह सकते हैं.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 29 June 2023)
आपका आज का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आपके काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. पुराने छूटे हुए अधूरे काम पूरे होंगे. महिलाओं को मायके से आनंद के समाचार मिलेंगे. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. सहकर्मियों से लाभ होगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 29 June 2023)
आपको जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से आज दूर ही रहें. बातचीत में सावधानी रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. मित्रों पर धन खर्च होने की संभावना है. पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशानी हो सकती है. नए काम के आरंभ में नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 29 June 2023)
आज मन में किसी बात की दुविधा रहेगी. आज ताज़गी का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. धन का खर्च होगा तथा अपयश भी मिल सकता है. समय पर भोजन नहीं मिलने से आज चिढ़चिढ़े बने रहेंगे. नींद नहीं आने की समस्या भी रह सकती है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 29 June 2023)
आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक गुजरेगा. अपने भाई-बहनों के साथ सम्बंधों में निकटता का अनुभव करेंगे. उनका साथ भी आपको मिलेगा. किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. किसी रमणीय पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. मानसिक रूप से चिंता में रह सकते हैं. काम में सफलता के योग बन रहे हैं.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 29 June 2023)
परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. वाणी में मधुरता रहेगी, इससे आप अपना निर्धारित काम आसानी से पूरा कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी भी बौद्धिक और राजनीतिक चर्चा में आज भाग ना लेँ. किसी छोटी यात्रा की संभावना है. व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए कठिन समय रहेगा. सावधानी बरतने की जरूरत है.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 29 June 2023)
आप व्यवस्थित रूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे. आज कोई रचनात्मक काम में आप व्यस्त रह सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रुप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. दृढ़ विचारों के साथ आप काम पूरा कर पाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 29 June 2023)
आज आप वाहन आदि के उपयोग में सावधानी बरतें. बातचीत में किसी के साथ कन्फ्यूजन हो सकता है. शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंता से आप परेशान रहेंगे. आनंद-प्रमोद के पीछे विशेष खर्च होने की संभावना है. स्वजनों के साथ विवाद भी हो सकता है.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 29 June 2023)
आज का दिन आप के लिए लाभकारी है. गृहस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे. मित्रों के साथ सुंदर स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आय में वृद्धि के योग है. भोजन अच्छा मिल सकता है. परिजनों के साथ कोई पुराना विवाद दूर होगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 29 June 2023)
आज आपको व्यापार में कोई लाभ हो सकता है. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा बना हुआ है. मित्रों और सम्बंधियों से लाभ होगा. उनसे उपहार मिलने से आनंद होगा. पानी वाली जगहों से दूर रहें. व्यापार या नौकरी के लिए भागदौड़ हो सकती है. संतान की पढ़ाई के प्रति आप संतोष का अनुभव करेंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 29 June 2023)
आप का आज का दिन मिश्रित फलदायी है. शारीरिक रूप से आप को अस्वस्थता का अनुभव होगा. शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कोई भी काम करने में आपकी रुचि कम रहेगी. अधिकारियों की अप्रसन्नता भी आपको अखरेगी. आनंद-प्रमोद के पीछे धन का खर्च होगा. यात्रा की संभावना है. संतान विषयक चिंता हो सकती है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 29 June 2023)
आप का दिन मध्यम फलदायी है. अधिक परिश्रम वाले काम अभी टालें. आज हर काम में मानसिक और शारीरिक परिश्रम अधिक होगा. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. व्यापार में पुराना उधार का धन मिल सकता है. स्वास्थ्य के विषय में संभलकर चलना होगा. अधिक खर्च न हो इसका ध्यान रखें. ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचारों से मन में शांति रहेगी.