खास समाचार : स्पंज आयरन की आड़ में 215 किलो गांजा की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
दुर्ग से होते हुए निकला था ट्रक, सोमनी पुलिस ने थाने के सामने की नाकेबंदी कर पकड़ा माल

पुलिस को जैसे ही ट्रक से गांजा तस्करी की सूचना मिली, सोमनी थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने थाने के सामने ही नाकेबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक दुर्ग की ओर से थाने के सामने पहुंचा, टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। ट्रक के पीछे रखे स्पंज आयरन के नीचे 8 बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा गांजा मिला।
राजनांदगांव। सोमनी थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पंज आयरन लदे ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 215 किलो अवैध गांजा को बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 21.50 लाख रुपए मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। यह ट्रक उड़ीसा से महाराष्ट्र के जलना की ओर जा रहा था और दुर्ग से होकर निकला था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान- भरत कुमार सिंह (32 वर्ष) – ट्रक चालक
पुरनलाल लड़िया उर्फ राजू (28 वर्ष) – ट्रक खलासी
दोनों आरोपी ट्रक के माध्यम से यह गांजा लेकर जा रहे थे।
तरीका: पार्सल डिलीवरी के बहाने गांजा सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 20 जुलाई को कौशल फेरो मेटल से स्पंज आयरन लेकर महाराष्ट्र के जलना जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें प्रति बोरी 5,000 रुपये में पार्सल पहुंचाने का लालच दिया। सोहेला के पास रात करीब 12 बजे तीन व्यक्ति टेम्पो में गांजे की बोरियां लाए और ट्रक में रखवा दीं।
पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और साइबर सेल की सक्रिय भूमिका से यह कार्रवाई संभव हो पाई। ट्रक की गहन तलाशी के बाद ही गांजे की खेप का खुलासा हो सका।