भिलाई में डड़सेना सिन्हा कलार समाज का भव्य आयोजन, दो दिवसीय पारिवारिक मिलन व परिचय सम्मेलन संपन्न
सांसद विजय बघेल रहे मुख्य अतिथि, राज्य के बाहर से भी पहुंचे युवक-युवतियां
सामाजिक एकता, पारिवारिक समरसता और वैवाहिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज जनकल्याण समिति द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन भिलाई में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज के लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली। आयोजन के प्रथम दिन बच्चों एवं महिलाओं के लिए सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे पारिवारिक वातावरण और अधिक जीवंत हो उठा।
वहीं दूसरे दिन समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रोजगार मेला प्रमुख रूप से शामिल रहे, जिसका लाभ समाज के युवाओं और जरूरतमंदों ने उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु एवं माता बहादुर कलारी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई।
इस बार के परिचय सम्मेलन में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी युवक एवं युवतियों ने पहुंचकर अपना परिचय दिया, जिससे कार्यक्रम का दायरा और प्रभाव दोनों ही व्यापक नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सांसद विजय बघेल ने समाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डड़सेना सिन्हा कलार समाज निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक एकता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने समाज से इसी प्रकार संगठित होकर प्रगति की दिशा में अग्रसर रहने का आह्वान किया।
suntimes 