सेल के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन दिवसीय इन्वेंट्री कार्यशाला भिलाई में शुरू

मटेरियल्स मैनेजमेंट की दक्षता बढ़ाने जुटे देशभर के संयंत्रों के अधिकारी, साझा अनुभवों से बनेगी रणनीति

सेल के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन दिवसीय इन्वेंट्री कार्यशाला भिलाई में शुरू

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के विभिन्न संयंत्रों के वरिष्ठ अधिकारियों की तीन दिवसीय "हेड्स ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट" (एचओएमएम) मीट और "इन्वेंट्री मैनेजमेंट" पर केंद्रित कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित भिलाई निवास में हुआ। यह आयोजन 22 से 24 जुलाई तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए लगभग 25 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन सेल कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली से आए कार्यपालक निदेशक (सीएमएमजी) श्री एस. जे. अहमद एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मटेरियल्स मैनेजमेंट) श्री ए. के. चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग एवं बिजनेस प्लानिंग) श्री पी. सुब्बा राव, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) श्री के. सी. मिश्रा सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 देशभर के संयंत्रों की भागीदारी
इस कार्यशाला में सेल की विभिन्न इकाइयों – बोकारो, राउरकेला, बर्नपुर, दुर्गापुर, चंद्रपुर, सलेम, भद्रावती समेत कॉर्पोरेट कार्यालय, रांची और भिलाई के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला का उद्देश्य इन्वेंट्री प्रबंधन से संबंधित नीतियों, चुनौतियों और प्रक्रियाओं पर गहन मंथन कर साझा अनुभवों के आधार पर समाधान व सुधार की रणनीति तैयार करना है।

  व्यावहारिक नीतियों की ओर कदम
कार्यपालक निदेशक श्री एस. जे. अहमद ने अपने संबोधन में कहा, "यह आयोजन इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्रणाली को अधिक विश्वसनीय, कुशल और लचीला बनाने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है। इस मंच से हम न केवल समस्याओं की पहचान करेंगे, बल्कि उसके ठोस समाधान भी तय करेंगे।" उन्होंने आयोजन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र को बधाई भी दी। कार्यपालक निदेशक (बीएसपी) श्री ए. के. चक्रवर्ती ने कहा कि "बजटीय सीमाओं और संसाधनों की चुनौतियों के बीच इन्वेंट्री मैनेजमेंट को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यह मीट उपयोगी सिद्ध होगी।"

  चर्चा, योजना और टीमवर्क
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय के साथ हुई। उन्हें तीन समूहों में विभाजित कर विभिन्न सत्रों और गतिविधियों में शामिल किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन महाप्रबंधक प्रभारी (परचेज) श्री महेन्द्र कुमार कुलकर्णी ने किया, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी मटेरियल्स मैनेजमेंट से जुड़े नीतिगत ढांचे, बजट नियंत्रण, स्टॉक मूल्यांकन और व्यावहारिक चुनौतियों पर आधारित सत्रों में भाग लेंगे। इसके माध्यम से सेल की इकाइयों में इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली को और अधिक दक्ष, पारदर्शी व परिणामोन्मुखी बनाने के प्रयास किए जाएंगे।