दुर्ग में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 10 पेटी नॉन ड्यूटी पैड मदिरा, दो वाहन और तीन आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने 90 लीटर अवैध शराब के साथ टोयोटा कार और इलेक्ट्रिक स्कूटी जब्त की; आबकारी आयुक्त के निर्देश पर तीन अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई

दुर्ग में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 10 पेटी नॉन ड्यूटी पैड मदिरा, दो वाहन और तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए 90 लीटर नॉन ड्यूटी पैड विदेशी मदिरा जब्त की है। इस कार्रवाई में एक कार और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। तीन अलग-अलग प्रकरणों में दर्ज मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दुर्ग। आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश और कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 जुलाई 2025 को आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा तीन प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई में कुल 90 लीटर नॉन ड्यूटी पैड विदेशी मदिरा जब्त की गई, साथ ही टोयोटा इटियॉस कार और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटी भी जब्त की गई है।

तीनों मामलों का विवरण इस प्रकार है:

???? प्रकरण 1

  • विवेचक अधिकारी: पंकज कुजूर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
  • जप्त शराब: 300 पाव गोवा स्पेशल विदेशी मदिरा (54 बल्क लीटर)
  • वाहन: टोयोटा इटियॉस कार
  • आरोपी: संतोष गिरी

???? प्रकरण 2

  • विवेचक अधिकारी: सुप्रिया शर्मा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
  • जप्त शराब: 96 पाव विदेशी मदिरा गोवा (17.28 बल्क लीटर)
  • वाहन: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटी
  • आरोपी: सूरज पांडेय

???? प्रकरण 3

  • विवेचक अधिकारी: भोजराम रत्नाकर, आबकारी उप निरीक्षक
  • जप्त शराब: 100 पाव विदेशी मदिरा गोवा (18 बल्क लीटर)
  • आरोपी: विजय सिंह

इस संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, मुख्य आरक्षक लक्ष्मीनारायण भरथरी, आरक्षक संदीप तिर्की, देवप्रसाद पटेल, चितेश्वरी ध्रुव, वाहन चालक दीपक, राजू, प्रकाश राव एवं दुर्गा का विशेष योगदान रहा। आबकारी विभाग ने बताया कि सभी मामलों में धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क), 36 के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।