पुरानी रंजिश में चापड़ से हमला: फरार मुख्य आरोपी दिनेश सिंह गिरफ्तार

थाना सुपेला क्षेत्र की घटना, तीन आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ़्तार, अब चौथा भी पुलिस की गिरफ्त में

 सुपेला। थाना सुपेला पुलिस ने एक पुराने वाद-विवाद से जुड़े प्राणघातक हमले के मामले में मुख्य फरार आरोपी दिनेश सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में तीन अन्य आरोपी – रोहित तिवारी, सुरत उर्फ बिल्ली साहनी और सुरज गुप्ता को पुलिस ने पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था।

गर्दन और सिर पर किया गया था हमला
प्रकरण दिनांक 30 अप्रैल 2025 का है, जब बजरंगी लाल सिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 495/2025 दर्ज किया गया। आरोप है कि पुराने झगड़े को लेकर आरोपियों ने मिलकर राहुल उर्फ रहुलिया पर बकरा काटने वाले चापड़ से गर्दन और सिर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए।

विवेचना में सामने आया नाम
मामले की विवेचना के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य साजिशकर्ता दिनेश सिंह फरार था। लगातार निगरानी और सुराग के आधार पर पुलिस ने 21 जुलाई 2025 को दिनेश सिंह (38 वर्ष), निवासी संजय नगर, सुपेला को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम की कार्रवाई रही सराहनीय
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, आरक्षक रविंद्र बांधव, कमलनारायण साहू ने अहम भूमिका निभाई।