कुन्द्रापारा में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट से लगी आग, फुर्तीले रेस्क्यू से टला बड़ा हादसा

अग्निशमन दल ने समय पर पहुंचकर अपार्टमेंट के पीछे फैली आग को रोका, बहादुरी से बचाई कई ज़िंदगियाँ और संपत्ति

दुर्ग जिले के कुन्द्रापारा क्षेत्र स्थित ऋषभ अपार्टमेंट में देर रात अचानक ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें पास स्थित एक मकान तक पहुंच गईं, लेकिन अग्निशमन टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से समय रहते हालात काबू में लाए गए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई जनहानि नहीं हुई।

दुर्ग। दुर्ग के कुन्द्रापारा क्षेत्र में एक ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट ने अचानक अफरा-तफरी मचा दी, जब आग फैलते हुए अपार्टमेंट के पीछे स्थित श्री नोहार मरकाम के घर तक जा पहुँची। घर के पीछे रखी लकड़ियों और अन्य सामानों ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में टीम को तत्काल रवाना किया गया। अग्निशमन प्रभारी महेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में कर्मचारियों – मुख्तार अली, राजेश साहू, भीष्म, धर्मेन्द्र और भूपेश – ने साहसिक कार्रवाई करते हुए ट्रांसफॉर्मर और घर दोनों में फैली आग को काबू में लिया।


आग को अन्य इलाकों में फैलने से पहले ही समझदारी से रोका गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और इसकी जांच पद्मनापुर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। अग्निशमन विभाग की तेज़ कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया, और मौके पर किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।