*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज राधिका नगर हम साथ साथ हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा मेन रोड पर वृहद वृक्षारोपण किया

*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज राधिका नगर हम साथ साथ हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा मेन रोड पर वृहद वृक्षारोपण किया गया! वृक्षारोपण करने के बाद लोहे की जाल से उसे सुरक्षित किया गया जिससे पौधा जल्द से जल्द वृक्ष का रूप ले !
इस दौरान हम साथ-साथ हैं ग्रुप के श्री एस.एन पान्डे, विनोद गावंडे , नितिन साखरे, राकेश सोनी ,श्रीनिवासराव, रहमान ,आफजाल हक ,पी. पटेल, सम्मुख राव ,मदन अग्रवाल, रामूनायडू ,बलगम देवांगन, काबले जी समीर आगरकर, सतीश पाटिल, सतोष शर्मा. किलेश्वर राव, जोगन्दर वर्मा, प्रशांत, विपिन, इकबाल, आर.पी. गुप्ता एवं अन्य सम्माननीय गण उपस्थित थे!
इस दौरान देवांगन होटल के मालिक देवांगन जी ने लगाए हुए पौधों का संरक्षण करने की शपथ ली ! हम आपको बताना चाहेंगे कि विगत कई वर्षों से हम साथ साथ हैं ग्रुप लगातार वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण करते आ रही है.