भक्ति, कीर्तन और श्रद्धा के साथ मनाया गया संत नामदेव महाराज समाधि उत्सव

हरिपाठ मंडल और संत सेवा समिति के भजनों से गूंजा वातावरण, दहीहंडी फोड़कर बाल गोपाल रूप में की विशेष प्रस्तुति

भक्ति, कीर्तन और श्रद्धा के साथ मनाया गया संत नामदेव महाराज समाधि उत्सव

भिलाई सेक्टर-2 में संत शिरोमणि नामदेव महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भक्ति-भाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें हरिपाठ मंडल ने कीर्तन, अभंग, भजन और दहीहंडी का सुंदर आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

भिलाई। भिलाई सेक्टर-2 में श्री प्रशांत क्षीरसागर के निवास पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज का पुण्य स्मरण समारोह भक्ति, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह काकड़ आरती, जलाभिषेक और फूलों से सुसज्जित मंदिर में विधिपूर्वक पूजन-अर्चन हुआ।

सुबह 10:30 बजे से हरिपाठ मंडल सेक्टर-2 और संत सेवा समिति द्वारा हरिपाठ, अभंग, भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। दहीहंडी फोड़ने और गोपालकाला वितरण जैसे परंपरागत आयोजनों ने कार्यक्रम में उत्सव का रंग भर दिया।

भजन प्रस्तुति में श्री पाटील ने हारमोनियम और एम.के. पाटील ने तबला वादन कर भावविभोर कर दिया। साथ ही कैलास धाडसे, लीलाबाई वानखेड़े, संध्या ताई और अन्य मंडली सदस्यों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। उषा, प्रांजली, नेहा क्षीरसागर एवं लक्ष्मी जिला रे ने भक्तिरस में सभी को सराबोर किया।

कार्यक्रम में नामदेव महाराज के जीवन और उनके भक्ति मार्ग पर प्रकाश डाला गया। “हरी मुखे मना” जैसे अभंगों से भक्तों को मार्गदर्शन मिला और उन्होंने संतों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

बाल गोपाल की भूमिका में छोटे शिवा फुसे द्वारा दहीहंडी फोड़ने की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही। दोपहर 12:30 बजे भंडारे में हलवा, पुरी, सब्जी और गोपालकाला प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम में क्षीरसागर परिवार के साथ-साथ रायपुर व दुर्ग क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे। अंत में “संत नामदेव महाराज की जय” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।