दोस्ती में धोखा पड़ा भारी: युवक ने गाड़ी की किस्त न भरने से परेशान होकर की आत्महत्या की कोशिश

रितेश सिंह ने जहर पीने से पहले छोड़ा सात पन्नों का नोट, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने दोस्त द्वारा की गई वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ने दोस्ती और भरोसे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

दुर्ग। दुर्ग शहर में मंगलवार को एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की पहचान रितेश सिंह के रूप में हुई है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, रितेश की एक युवक से वर्षों पुरानी दोस्ती थी। इसी भरोसे के आधार पर उसके दोस्त ने रितेश सिंह के नाम पर एक वाहन फाइनेंस करवाया। दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि गाड़ी रितेश के नाम पर रहेगी लेकिन मासिक किस्तें उसका दोस्त ही चुकाएगा।

हालांकि, बीते छह महीनों से दोस्त द्वारा कोई किश्त नहीं भरी गई, जिसके कारण बैंक की तरफ से रितेश पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझते हुए रितेश ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी क्षेत्र में कीटनाशक पी लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रितेश को पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय रहते इलाज शुरू हो गया। रितेश ने आत्महत्या के प्रयास से पहले एक 7 पन्नों का विस्तृत सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से लिखा है। फिलहाल पुलिस ने नोट को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उक्त दोस्त द्वारा किस हद तक रितेश को धोखे में रखा गया और क्या मामला आपराधिक धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।