भिलाई में शिव महापुराण कथा की भव्य तैयारी: SSP विजय अग्रवाल ने लिया स्थल का जायजा
30 जुलाई से 5 अगस्त तक पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वाचन, आयोजन स्थल पर प्रशासनिक एवं निगम अधिकारियों ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
श्रावण मास के पावन अवसर पर भिलाई में इस वर्ष फिर से भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कथा अमृत की वर्षा करेंगे। आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेने SSP विजय अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पंडाल से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भिलाई। श्रावण मास के शुभ अवसर पर एक बार फिर भिलाई अध्यात्म और श्रद्धा के रंग में रंगने जा रहा है। 30 जुलाई से 5 अगस्त तक जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वविख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा भक्तों को शिव महिमा से सराबोर करेंगे।
कथा आयोजन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और सुविधाओं की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, प्रशांत मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर नीरज पाल, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान, प्रभारी आयुक्त समेत PHE और PWD विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
दया सिंह को द्वितीय वर्ष प्रवेश की बधाई
आयोजन के संरक्षक एवं भिलाई निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह को इस शिव कथा के दूसरे वर्ष में प्रवेश पर महापौर ने बधाई दी और कथा में शामिल होने की घोषणा की।
दया सिंह ने कहा, "यह कथा केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरण है। इससे समाज में भक्ति, संयम और सकारात्मकता का वातावरण बनता है।"
गौरतलब है कि भिलाई की यह शिव महापुराण कथा अब छत्तीसगढ़ में एक प्रतिष्ठित वार्षिक आध्यात्मिक आयोजन बन चुकी है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।