दुर्ग में रिटायर्ड कर्मी के खाते से 80 हजार पार:व्हाट्सएप पर मैसेज भेज खाता किया खाली, एक सप्ताह में साइबर ठगी की तीसरी वारदात

दुर्ग में रिटायर्ड कर्मी के खाते से 80 हजार पार:व्हाट्सएप पर मैसेज भेज खाता किया खाली, एक सप्ताह में साइबर ठगी की तीसरी वारदात

दुर्ग जिले में एक रिटायर्ड CRPF कर्मी ठगी का शिकार हो गया। उसके पेंशन खाते से किसी ने ऑनलाइन ठगी करके 80 हजार रुपए पार कर दिए। दुर्ग में एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन ठगी की ये तीसरी घटना है। छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी नगर वार्ड 38 निवासी कमरू तिलंते ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो रिटायर्ड सीआईएसएफ कर्मी है। उसके जिस खाते में पेंशन की राशि आती है, उसमें से किसी ने 80 हजार रुपए निकाल लिए हैं। 

कमरू ने बताया कि उसे खाते से किसी ने अलग-अलग करके अब तक 80 हजार रुपए निकाल लिया है। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने बैंक में इसकी शिकायत की। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करा आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक सप्ताह के अंदर साइबर ठगी की तीन घटनाएं घटी

दुर्ग जिले में साइबर ठगी की ये तीसरी घटना है। इससे पहले मोहन नगर थाने में मध्य प्रदेश मुरैना ग्राम पुरावसकला निवासी धर्मेन्द्र सिंह (28 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। मोहन नगर टीआई विजय यादव ने बताया कि धर्मेंद्र सत्यम बेकरी स्टेशन रोड दुर्ग में काम करता है।

उसके नंबर पर किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। उसने उसे पार्सल लोकेशन एक्टिवेट करने के लिए एक लिंक भेजा था। उस मैसेज में लिखा था कि लोकेश डिस एक्टिवेट हो गया। जब उसने उस लिंक को क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपए पार हो गया।