दुर्ग क्राइम ब्रांच और हुई मजबूत:SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दिया क्राइम यूनिट में काम करने का मौका
दुर्ग क्राइम ब्रांच और हुई मजबूत:SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दिया क्राइम यूनिट में काम करने का मौका

दुर्ग जिले की एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) को एसपी अभिषेक पल्लव ने और मजबूत कर दिया है। उन्होंने इस टीम में 21 पुलिस कर्मियों की नई पदस्थापना जारी की है। नई पोस्टिंग होने से क्राइम ब्रांच में बल की कमी दूर होने के साथ ही वो और बेहतर तरीके से काम कर पाएगी।
जारी आदेश के मुताबिक क्राइम ब्रांच में सहायक उप निरीक्षक राजेश पांडेय सहित प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह और शिव तिवारी की पोस्टिंग की गई है। इसके साथ एसपी ने 18 सिपाहियों को भी इसमें काम करने का मौका दिया है। इसमें आशीष प्रसाद, शौकत हयात खान, तुषार वर्मा, दुर्गेश सिंह, अमित सिंह, हिम्मत सिंह, दीपक मानिकपुरी, अलाउद्दीन, जी रवि, गंभीर जाट, वसीम खान, विशाल सिंह, अजय ढीमर, विकास तिवारी, लोमेंद्र टंडन, मेघनाद चेलक, प्रीतम हरवंश और भावेश पटेल का नाम शामिल है।
राज्य में सबसे मजबूत है दुर्ग की क्राइम ब्रांच
बेहतर तहकीकात और अपराधियों की धर पकड़ के चलते जिले की क्राइम ब्रांच यूनिट राज्य में सबसे मजबूत है। क्राइम यूनिट के गठन के बाद से जिले ऐसा कोई भी बड़ा अपराध नहीं है, जो अब तक अनसुलझा हो। हलांकि इस बेहतर पुलिसिंग में जिले को मिले 5 आईपीएस ऑफिसर्स का भी अहम योगदान है।