खास समाचार : कोर्टरूम में क्लर्क ने की आत्महत्या, भिलाई-3 न्यायालय में मचा हड़कंप
भिलाई-3 के मजिस्ट्रेट कोर्ट में क्लर्क सोमनाथ ठाकुर की संदिग्ध आत्महत्या से फैली दहशत, सुसाइड नोट नहीं मिला; कोर्ट स्टाफ में शोक और तनाव का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई-3 कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यायालय के एक क्लर्क का शव कोर्ट रूम में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है, जो मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया की अदालत में कार्यरत था। आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कार्य के तनाव की आशंका जताई जा रही है।
भिलाई-3। मंगलवार सुबह भिलाई-3 के न्यायालय परिसर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब कोर्ट के एक क्लर्क सोमनाथ ठाकुर का शव कोर्ट रूम में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद भिलाई-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया।
थाना प्रभारी अंबर सिंह ने पुष्टि की है कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक ने मजिस्ट्रेट श्री अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में फांसी लगाई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
कोर्ट परिसर में इस घटना के बाद मातम सा माहौल है। साथी कर्मचारी और कोर्ट स्टाफ इस असामान्य घटनाक्रम से सकते में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सोमनाथ बीते कुछ समय से काम के तनाव में थे, हालांकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।