बीमा में बड़ा झांसा: 57 निवेशकों से ठगे 14 लाख, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दुर्घटना बीमा के नाम पर किया गया करोड़ों के मुनाफे का लालच
- टुलिप ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को भोपाल से पकड़ा गया
- देश के चार राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज, संपत्ति कुर्की की कार्यवाही जारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन ने दुर्घटना बीमा और निवेश पर करोड़ों के लाभ का झांसा देकर दर्जनों लोगों से ठगी की। करीब 57 निवेशकों से 13.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में भी ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
दुर्ग। छावनी पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुर्घटना बीमा के नाम पर 57 लोगों से 13,97,000 रुपये की ठगी की थी। निवेशकों को यह कहा गया कि 3500 रुपये जमा करने पर तीन वर्षों में 35 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
यह मामला 2016 में थाना छावनी में अपराध क्रमांक 347/2016 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 और ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धाराएं 3, 4, 5 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
प्रकाश चंद जैन के खिलाफ मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। राजस्थान सरकार ने उसकी कंपनी टुलिप ग्लोबल को पहले ही बैन कर दिया था।
पूर्व में इस प्रकरण के अन्य आरोपी प्रभुदयाल उजाला, मनोज सोनी और सुरेश सोनी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। प्रकाश चंद वर्तमान में भोपाल जेल में एसटीएफ के एक अन्य मामले में बंद था। उसे कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर दुर्ग लाकर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि विनय कुमार रजक और आरक्षक नितिन सिंह की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने जांच को तेजी से आगे बढ़ाया और आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया।