फीस लेने के बाद केस से पीछे हटी वकील? फैमिली कोर्ट में फरियादी और वकील के बीच जमकर हंगामा

बिलासपुर फैमिली कोर्ट परिसर में महिला फरियादी और महिला वकील के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर फैमिली कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला फरियादी और महिला वकील के बीच फीस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है।

बिलासपुर। शहर के फैमिली कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला, जब न्याय की आस लिए पहुंची एक महिला फरियादी और उसकी वकील के बीच तीखा विवाद मारपीट में बदल गया। बताया जा रहा है कि महिला वकील ने केस के लिए फीस तो ले ली थी, लेकिन पेशी के दौरान केस लड़ने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर महिला फरियादी और उसके परिजनों ने कोर्ट परिसर में वकील से बहस की, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील हो गई।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच तेज बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य वकील और सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव के लिए दौड़े और किसी तरह स्थिति को काबू में किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी पक्ष इस विवाद को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचा और महिला वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, वकील ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।