शराब घोटाला: झारखंड जेल से रायपुर लाए गए दो आरोपी, EOW करेगी पेशी

ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया, कोर्ट से पुलिस रिमांड की तैयारी

शराब घोटाला: झारखंड जेल से रायपुर लाए गए दो आरोपी, EOW करेगी पेशी

शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एसीबी की संयुक्त टीम गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड जेल में बंद आरोपियों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर पहुंची। दोनों आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की जेल में बंद घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया। दोनों आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर बताए जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान EOW अदालत से पुलिस रिमांड पर देने का आवेदन भी कर सकती है, ताकि उनसे घोटाले की परतें उधेड़ी जा सकें।

गौरतलब है कि शराब घोटाले में कई रसूखदार नाम सामने आ चुके हैं और EOW लगातार पूछताछ व गिरफ्तारियों के जरिए इसकी गुत्थियां सुलझाने में जुटी हुई है। आरोप है कि ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर्स ने अवैध लेन-देन और सप्लाई में अहम भूमिका निभाई है।