रायपुर में 5 साल की मासूम से रेप, पड़ोसी लड़के ने सूनसान जगहे में लेकर किया दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची

धरसींवा इलाका एक बार फिर शर्मसार हुआ। इस बार एक पांच साल की मासूम 14 साल के नाबालिग की दरिंदगी की शिकार हुई है। इससे ज्यादा ज्यादती उसके साथ तब हुई जब उसे परिजन थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन मासूम पीड़िता को अस्पताल ले जाने की बजाय रात 8 बजे तक सरकारी एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। दर्द और खून से लथपथ बच्ची थानें में ही कराहती रही।
बेबस परिजन उसकी कराह को बर्दाश्त करते रहे लेकिन खाकी पर मानो कोई असर नहीं हुआ। दोपहर से शाम हुई और शाम से रात। सरकारी एम्बुलेंस नहीं आई। बच्ची की हालत इतनी खराब थी कि उसे रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। जब रात तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने विरोध शुरू किया तो पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी से देर रात रायपुर पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे पीड़ित बालिका को पड़ोस में रहने वाले 14 साल का नाबालिग अपने साथ सूनसान जगह पर ले गया। बालिका उसे पहचानती थी इस कारण उसके साथ चली गई। नाबालिग ने उससे बलात्कार किया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई, तो उन्होंने धरसींवा थाने में सूचना दी।