राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ आएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़......राजधानी रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक होगा आयोजन....

रायपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह में शामिल होंगे। 6 नवंबर को तीन दिवसीय समारोह का समापन होगा। उत्सव की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव आएंगे। बुधवार को डिप्टी सीएम अरूण साव ने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए न्योता दिया। बता दें कि राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवम्बर से 6 नवंबर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ ही विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान तीन दिनों तक शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इसमें छत्तीसगढ़ की लोककला और लोक नृत्यों के साथ ही सेलिब्रिटी भी आएंगे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बुधवार को अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उप राष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।
सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि, जिला मुख्यालयों पर 5 नवंबर को एक दिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस होंगी। 1 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी दफ्तरों में लाइटिंग की जाएगी। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों, विधायक, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ राज्य के इस रजत जयंती वर्ष में प्रवेश एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला बिलासपुर के सभी प्रमुख स्थानों में दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसमें आप भी सहभागी बनें और एक दीया छत्तीसगढ़ के नाम जलाकर खुशियां मनाएं। उन्होंने अपील की है कि 1 नवंबर 2024 को आप सभी अपने घरों को दीये से जगमग करें और उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा है कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ अपने निर्माण के शानदार 24 वर्ष पूर्ण कर गौरवशाली 25 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, जो हम सबके लिए गौरव का क्षण है।
खबरें और भी हैं...