उचित मूल्य दुकान के ताले से ड्राइवर पर हमला, सिर फटा
शक्कर की बोरियों की गिनती को लेकर हुआ विवाद, आरोपी दुकानदार पर पुलिस ने दर्ज की कार्रवाई
दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार ने सप्लाई देने आए ड्राइवर के सिर पर ताले से वार कर दिया। शक्कर की बोरियों की गिनती को लेकर हुए विवाद में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्ग। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम चिकली में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में गुरुवार को सप्लाई देने आए ड्राइवर पर दुकानदार ने ताले से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुकानदार राजकुमार यादव पर आरोप है कि उसने ठेकेदार की गाड़ी चलाने वाले दीपक नामक ड्राइवर को गंभीर चोट पहुंचाई।
घटना तब हुई जब दीपक ने दुकान में 12 कट्टा शक्कर की सप्लाई दी, लेकिन दुकानदार ने दावा किया कि केवल 11 कट्टा पहुंचे हैं। विवाद बढ़ा तो दीपक को पता चला कि एक कट्टा शक्कर दुकानदार ने दूसरे कमरे में छुपा रखा है। जैसे ही दीपक ने वह कमरा खोला, दुकानदार ने दुकान में लगा ताला उठाकर उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया।
हमले में दीपक के सिर में गहरा घाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने मामले में आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।