शांतिनगर में पानी का संकट, पार्षद अभिषेक मिश्रा ने निगम सभा में उठाई आवाज

गर्मी के बीच पानी के लिए जूझ रहे हैं वार्डवासी, निगम से मांगा समाधान का जवाब

भिलाई। भीषण गर्मी में जल संकट से परेशान शांतिनगर क्षेत्र के निवासियों की समस्या आज नगर निगम की सामान्य सभा में गूंज उठी। वार्ड के पार्षद अभिषेक मिश्रा ने नगर आयुक्त के समक्ष गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि 100 से अधिक टैंकर स्पॉट होने के बावजूद सिर्फ दो टैंकर दिए गए हैं, जिससे जलापूर्ति संभव नहीं है।

पार्षद मिश्रा ने सभा में डेली टैंकर स्पॉट की सूची प्रस्तुत करते हुए कहा कि आधी गर्मी अभी बाकी है और इस हाहाकार के बीच वार्डवासियों को बूँद-बूँद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि जल आपूर्ति व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए

समाधान के तौर पर पार्षद मिश्रा ने शांति नगर की पाइपलाइन को फरीद नगर टंकी से हटाकर मंगल बाजार टंकी से जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जल वितरण प्रणाली बेहतर होगी और आने वाले दिनों में जल संकट से राहत मिलेगी। सभा में इस मुद्दे पर अन्य पार्षदों ने भी सहमति जताई और निगम प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।