तांदुला नदी में डूबे युवक का SDRF टीम ने शव बरामद किया
घटना बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र की, जिला सेनानी के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत तांदुला नदी में युवक के डूबने की सूचना पर SDRF दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला।
बालोद। बालोद जिले के ग्राम गुंडरदेही थाना क्षेत्र स्थित तांदुला नदी में एक 32 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना कंट्रोल रूम दुर्ग को प्राप्त हुई। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार SDRF दुर्ग की टीम तत्काल घटनास्थल रवाना हुई।
डीप डाइविंग में प्रशिक्षित जवानों – चंद्रप्रताप जंघेल, राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल – ने घंटों प्रयास करते हुए गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया। अंततः युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया और स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान दुर्गेश सोनकर (पिता: स्व. हेमलाल सोनकर) उम्र 32 वर्ष, निवासी सोनकर पारा, थाना गुंडरदेही, जिला बालोद के रूप में हुई है। SDRF दुर्ग की तत्परता और कुशल कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।