शहीद कौशल यादव को श्रद्धांजलि, भिलाई में गूंजा 'अमर रहे' का स्वर

हुडको स्थित शहीद स्मारक पर पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, पूर्व सैनिकों और अफसरों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भिलाई के हुडको स्थित शहीद स्मारक पर वीर सपूत कौशल यादव की 26वीं पुण्यतिथि पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने नम आंखों से अपने इलाके के इस अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।

भिलाई। भिलाई के हुडको इलाके में स्थित शहीद स्मारक परिसर शनिवार को एक बार फिर से देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। 26 साल पहले मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर कौशल यादव की पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में नागरिक, भूतपूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी एकत्रित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। भूतपूर्व सैनिकों ने कौशल यादव की शौर्यगाथा साझा करते हुए युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने सैन्य जीवन के अनुशासन और बलिदान की भावना को भी विस्तार से बताया।

इस मौके पर दुर्ग रेंज के आईजी और ज़िला एसपी भी उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर जवान को नमन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने शहीद कौशल यादव को “देश की असली पूंजी” बताते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का वातावरण गमगीन होने के साथ ही गर्व और कृतज्ञता से भी भरा रहा।