राखी के रंग में रंगा युथ सिख सेवा समिति कार्यालय, भाई इंद्रजीत के साथ बहनों ने मनाया पर्व
भिलाई के हथखोज में रक्षाबंधन पूर्व संध्या पर बहनों ने बांधी फोटो वाली राखी, गिद्दा और पंजाबी गीतों से गूंजा माहौल

भिलाई के हथखोज स्थित युथ सिख सेवा समिति कार्यालय में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर खुशनुमा माहौल रहा। माताओं और बहनों ने समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह 'छोटू' को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया।
भिलाई। रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व युथ सिख सेवा समिति कार्यालय, हथखोज में भाईचारे और उल्लास का नजारा देखने को मिला। समिति अध्यक्ष एवं युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह 'छोटू' की कलाई पर माताओं और बहनों ने प्रेम व आशीर्वाद स्वरूप राखी बांधी। इस अवसर पर बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और बच्चों को स्नेह भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गीतों की धुन पर बहनों और भाई इंद्रजीत ने गिद्दा व नृत्य कर माहौल को और जीवंत बना दिया। इस बार एक खास फोटोयुक्त 'हैप्पी रक्षाबंधन' राखी चर्चा का केंद्र रही, जिसमें भाई इंद्रजीत सिंह का चित्र अंकित था।
इस आयोजन को सफल बनाने में ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह 'लल्लू', अनिल चौधरी, जोगाराव, निम्मे, शानू, युवा ट्रांसपोर्टर यश सिंह समेत बड़ी संख्या में माताएं और बहनें मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और उत्सव के माहौल के बीच हुआ।