भिलाई में फिल्मी स्टंट का खौफ: 3 कारें जब्त, चालकों पर 31,900 का चालान

वायरल वीडियो से मिली पहचान, पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त किया; बिना लाइसेंस, बिना बीमा और अवैध सायरन लगाने वालों पर भी भारी जुर्माना

भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर चलती कारों से खिड़की के बाहर झुककर स्टंटबाजी करने वाले तीन कार चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर दिया और करीब 32 हजार रुपए के चालान जारी किए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी वाहनों और आरोपियों को खोज निकाला।

दुर्ग जिले के भिलाई में सेंट्रल एवेन्यू रोड पर कार स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तीन कार चालकों पर सख्त कार्रवाई की है। 10 दिसंबर की रात तीन कारों में सवार युवक लाइन में रैली निकालते हुए खिड़कियों से बाहर झुककर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल से वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में एक छात्र नेता ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और 11 दिसंबर को तीनों कारों की पहचान कर जांच शुरू की। वीडियो में तेज रफ्तार में खुले दरवाजे और कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते युवक दिखे, जिससे न केवल उनकी जान खतरे में थी, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही थी।

24 घंटे में तीनों वाहन जब्त

ट्रैफिक पुलिस ने 9 दिसंबर को वीडियो प्राप्त होते ही जांच शुरू की और अगले ही दिन तीनों कारों को चिन्हांकित कर जब्त कर लिया। पुलिस अब जयंती स्टेडियम में मर्सिडीज से स्टंट करने वाले युवकों की भी तलाश कर रही है।

वाहनों पर किए गए चालान

1. CG 07 BU 4370 — पियूष दिक्षित

उल्लंघन: नियम 66/192, 184, 179, 130(3), परमिट नियम उल्लंघन, लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन, दस्तावेज प्रस्तुत न करना

कुल चालान: ₹7,800

2. CG 07 BU 0775 — रुशाद एलेन

उल्लंघन: वही नियम, दस्तावेज न रखना, तेज रफ्तार में स्टंट

कुल चालान: ₹13,800

3. CG 04 LW 6629 — दिशान अग्रवाल

उल्लंघन: बिना लाइसेंस वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट, बिना बीमा, अवैध सायरन, लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग

कुल चालान: ₹10,300

बिना नंबर प्लेट कार का सायरन वाला वीडियो भी वायरल

इसी बीच 10 दिसंबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें सेंट्रल एवेन्यू पर बिना नंबर प्लेट की कार को अवैध सायरन बजाते हुए देखा गया। ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे में इस वाहन को भी पकड़कर मुख्यालय पहुंचा दिया। यह वाहन भी तेज रफ्तार में था और राहगीरों के लिए खतरा बन रहा था।

लगातार जारी है कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मॉनिटर कर रही है और कहा है कि सड़क को स्टंट या वीडियो शूट करने का मंच बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारीयों ने चेतावनी दी है कि तेज रफ्तार, रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, दस्तावेजों की कमी और अवैध सायरन–फ्लैशर का उपयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्ती बरती जाएगी।