चाकू से किया गया जानलेवा हमला, आरोपी लव उर्फ लल्लू गिरफ्तार
भिलाई के खुर्सीपार में पुरानी रंजिश को लेकर दुर्गेश पर हमला, आरोपी से धारदार बटन चाकू बरामद, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

भिलाई के खुर्सीपार इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू और डंडे से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने मुख्य आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर उसके पास से बटन चाकू बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र में पुरानी रंजिश का बदला लेने के उद्देश्य से किए गए जानलेवा हमले के मामले में भिलाई भट्टी पुलिस ने मुख्य आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार बटन चाकू भी बरामद किया गया है।
घटना 12 जून 2025 की रात करीब 9:50 बजे की है, जब दुर्गेश कुमार, निवासी एचएससीएल कॉलोनी, खुर्सीपार, साइकिल से भिलाई स्टील प्लांट ड्यूटी पर जा रहा था। उसी दौरान रेल्वे फाटक के आगे रोलिंग गेट के पास आरोपी लव कुमार और उसके साथी जय कुमार ने एक राय होकर उस पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित के पेट, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और रिपोर्ट के आधार पर थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 77/2025 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लव कुमार उर्फ लल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से बटन चाकू बरामद होने के बाद उस पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
पुलिस ने आरोपी को 13 जून को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू, सउनि पुनित राम वर्मा, भारत सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू, आरक्षक हिरेश साहू, बालेन्द्र द्विवेदी, युगल किशोर देवांगन और थाना खुर्सीपार का स्टाफ शामिल रहा।