दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल का जन्म दिन आज बड़े धूम-धाम से मनाया गया

दुर्ग. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल का जन्म दिन आज बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री बघेल को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भिलाई इस्पात मजदूर संघ, भिलाई के अध्यक्ष श्री रविशंकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने उनके निवास स्थान में जाकर, गजमाला पहना कर उनका स्वागत किया तथा उनकी दीर्घायु की कामना की। उपस्थित सभी लोगों ने श्री विजय बघेल जी को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर श्रमिक नेता श्री रविशंकर सिंह, श्री कैलाश सिंह, श्री एस के. चौहान,श्री संतोष कुमार पाराशर, श्री हरिशंकर चतुर्वेदी, श्री प्रशांत क्षीरसागर, श्री अरविन्द सिंह आदि उपस्थित थे।