"पीटीएस राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों का सम्मान"

"79वें स्वतंत्रता दिवस पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ हुआ भव्य आयोजन"

राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। समारोह में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

राजनांदगांव, 15 अगस्त 2025। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात डॉ. सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में थाना डोंगरगांव के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्रभारी सीसीटीएनएस प्र.आर. हिरेन्द्र साहू, थाना डोंगरगढ़ के प्र.आर. राणा प्रसन्ना, थाना बसंतपुर के प्र.आर. दीपक जायसवाल, प्रभारी डायल-112 थानसिंह, थाना बोरतलाव के प्र.आर. रोहित पडौती, डीआरजी के प्र.आर. बोदी कुरसाम, रक्षित केंद्र के प्र.आर. संतोष नंदेश्वर, यातायात शाखा के प्र.आर. रोहित गजेन्द्र सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। महिला थाना, आजाक थाना, आईयूसीएडब्ल्यू, यातायात शाखा और अन्य इकाइयों के पुलिसकर्मियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।