शिवनाथ नदी में डूबे युवक का शव SDRF ने बरामद किया
दुर्ग से पहुंची रेस्क्यू टीम ने डीप डाइविंग कर निकाला शव, पुलिस को सौंपा
राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी के पास मोहारा एनीकट में रविवार को शिवनाथ नदी में डूबे युवक का SDRF की टीम ने शव बरामद कर लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन दुर्ग से पहुंची टीम ने डीप डाइविंग कर पूरा किया।
राजनांदगांव। कंट्रोल रूम दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव जिले के ग्राम हल्दी, थाना बसंतपुर स्थित मोहारा एनीकट में रविवार को एक युवक नदी में डूब गया था। सूचना पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार SDRF दुर्ग की टीम तत्काल रवाना की गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद SDRF के जवान राजकुमार यादव ने डीप डाइविंग कर युवक के शव को खोज निकाला। बरामद शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान प्रशांत सोनी (35 वर्ष), पिता स्व. मोहनलाल सोनी, निवासी ठेठवार पारा, वार्ड 38, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है।
रेस्क्यू अभियान में SDRF दुर्ग की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।