भिलाई में कृष्ण जन्मोत्सव पर सजेगा गोकुल-द्वारिका का अद्भुत दृश्य
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से 10 से 17 अगस्त तक पीस ऑडिटोरियम में झांकी महोत्सव, लाइट एंड साउंड शो रहेगा खास आकर्षण

भिलाई के सेक्टर-7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में इस जन्माष्टमी से श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत करने वाली भव्य झांकी का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दर्शकों को गोकुल और द्वारिका की अलौकिक झलक देखने का अवसर मिलेगा।
भिलाई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 10 अगस्त रविवार से 17 अगस्त रविवार तक सेक्टर-7, सड़क-2 स्थित पीस ऑडिटोरियम में प्रतिदिन शाम 6:30 से 9:30 बजे तक भव्य और आकर्षक झांकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस झांकी में करावनहार की शक्ति, विनम्रता और आध्यात्मिकता का दिव्य दर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। विशेष लाइट एंड साउंड इफेक्ट्स के माध्यम से पानी के झरनों और नदियों से घिरे गोकुल गांव तथा भव्य द्वारिका नगरी को जीवंत रूप में सजाया जाएगा। बाल लीलाओं से सुसज्जित यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि जीवन में उच्च मूल्यों और धारणाओं को अपनाने की प्रेरणा भी देगी।
आयोजन सर्वसामान्य के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर इस अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव का लाभ उठाएं और कृष्ण जन्मोत्सव की इस अनूठी छटा का आनंद लें।