रक्षाबंधन पर दुर्ग में चाक-चौबंद सुरक्षा, 68 प्वॉइंट पर पुलिस व यातायात बल तैनात

त्योहार की भीड़ और यातायात नियंत्रण के लिए 15 वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निगरानी, ब्लैक स्पॉट पर विशेष सतर्कता

रक्षाबंधन पर दुर्ग में चाक-चौबंद सुरक्षा, 68 प्वॉइंट पर पुलिस व यातायात बल तैनात

रक्षाबंधन पर्व पर जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दुर्ग पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के भीतर 24 और बाहरी क्षेत्रों में 44 प्वॉइंट पर सशस्त्र पुलिस व यातायात बल की तैनाती की गई है, जबकि 15 राजपत्रित अधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

दुर्ग, 09 अगस्त 2025। रक्षाबंधन पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिले भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। त्योहार के दौरान भीड़, बढ़ते आवागमन और संभावित यातायात दबाव को देखते हुए शहर के अंदर 24 तथा बाहरी क्षेत्रों के 44 अलग-अलग प्वॉइंट पर सशस्त्र पुलिस बल और यातायात पुलिस की तैनाती की गई है।

जेल परिसर में आने वाली बंदियों की बहनों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें अतिरिक्त महिला बल भी शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्य बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर 15 राजपत्रित अधिकारी प्रत्यक्ष निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। पुलिस का दावा है कि इन व्यवस्थाओं से त्योहार के दौरान आम जनता को न केवल सुरक्षा का भरोसा मिलेगा बल्कि यातायात भी सुचारू रहेगा।