भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा "डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी " के पुण्यतिथि पर कल बलिदान दिवस मनाया जायेगा 

भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई  द्वारा "डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी " के पुण्यतिथि पर कल बलिदान दिवस मनाया जायेगा 

भिलाई। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के द्वारा "डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी " के पुण्यतिथि 23 जून 2024 को  बलिदान दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिले में निवासरत राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला/मण्डल के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा/प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे। उपस्थिति प्रार्थनीय है। कार्यक्रम 23 जून, रविवार को समय दोपहर 12 बजे, भाजपा जिला कार्यालय, प्रियदर्शनीय परिसर, सुपेला भिलाई में संपन्न होगा। 

कार्यक्रम का संचालन- महेश वर्मा (जिलाध्यक्ष), प्रेम लाल साहू (जिला महामंत्री), बिजेंद्र सिंह (जिला महामंत्री), राम उपकार तिवारी (जिला उपाध्यक्ष - कार्यक्रम प्रभारी), विजय जायसवाल (जिला मंत्री - कार्यक्रम सह प्रभारी) द्वारा किया जायेगा।