ब्रेकिंग न्यूज : गिरफ्तारी की आशंका पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, बोले– बेटे की तरह मुझे भी बनाया जा सकता है निशाना
शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटालों में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री ने अग्रिम जमानत मांगी; बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक साजिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महादेव सट्टा ऐप, शराब और कोयला घोटालों में चल रही जांच के बीच बघेल ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर राजनीतिक प्रतिशोध की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह उनके बेटे को फंसाया गया, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है।
रायपुर। शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े आर्थिक अनियमितताओं की जांच में नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा है कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें डर है कि उनके खिलाफ भी बेटे चैतन्य बघेल की तरह राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
बघेल ने अपनी याचिका में विशेष रूप से उल्लेख किया कि उनके बेटे की गिरफ्तारी भी एक राजनीतिक साजिश थी और अब उन्हें भी इसी तरह से टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ जांच प्रक्रिया में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही है और राजनीतिक दबाव के चलते बदले की भावना से कदम उठाए जा रहे हैं।
उधर, शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। चैतन्य ने कहा कि उनका नाम न तो ED की FIR में है और न ही किसी गवाह ने उनके खिलाफ बयान दिया है, फिर भी उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।
बघेल परिवार की यह कानूनी लड़ाई राज्य की राजनीति और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच नया मोड़ ला सकती है। सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इन याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है।
suntimes 