ग्राम तिरगा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण, विशेष ग्राम सभा में योजनाओं की दी गई जानकारी

आवास योजना से 31 परिवारों को मिला लाभ, 258 नए आवेदन ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से दर्ज, अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

ग्राम तिरगा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण, विशेष ग्राम सभा में योजनाओं की दी गई जानकारी

दुर्ग जिले के ग्राम तिरगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी किए जाने के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सीधा प्रसारण देखा और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने की दिशा में कदम बढ़ाया

दुर्ग। ग्राम पंचायत तिरगा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। इस अवसर पर पंचायत प्रांगण में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत सचिव सूर्यकांत देशमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ने के तरीकों और पात्रता की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें लाभार्थी के रूप में जोड़ना रहा।

सभा में बताया गया कि तिरगा पंचायत के 31 पात्र परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त आवास योजना के अंतर्गत अब तक लाभ मिल चुका है। इन परिवारों के मकान निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। इसके साथ ही “ऑनलाइन आवास 2025” मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त 258 आवेदनों की जियो टैगिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिसे जनपद पंचायत द्वारा सर्वे किया जाना बाकी है।

ग्राम सरपंच घसिया राम देशमुख ने कहा, "यह योजना ग्रामीणों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ी पहल है, जो उन्हें स्थायी आवास का संबल प्रदान कर रही है।"

???? प्रमुख जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित प्रमुख जनों में शामिल थे:

  • सरपंच: घसिया राम देशमुख
  • कृषि विस्तार अधिकारी: राजेश्वर बेहरा
  • सचिव: सूर्यकांत देशमुख
  • रोजगार सहायक: तेजेश्वरी देशमुख

पंच: शिव प्रसाद, रुखमन लाल, रामसाय, ईश्वरी लाल, घनश्याम देशमुख अन्य प्रतिनिधि: नंदकुमार बेलबीजौर, मेहतर देशमुख, ऑपरेटर अजय देशमुख, ओमकार सारथी, राजेंद्र ठाकुर, संतु राम ठाकुर, तुलसीराम देशमुख कार्यक्रम का उद्देश्य था ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना, उनके अधिकारों की जानकारी देना और समग्र ग्राम विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।