कचांदूर में शराब बिक्री का पर्दाफाश, 61 पौवा देशी मसाला जब्त

पुलिस ने खेल मैदान के पास की घेराबंदी, आरोपी राजू माण्डे गिरफ्तार, स्कूटी और नगदी भी बरामद

कचांदूर में शराब बिक्री का पर्दाफाश, 61 पौवा देशी मसाला जब्त

दुर्ग जिले के ग्राम कचांदूर में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री पर जेवरा सिरसा पुलिस चौकी ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी में एक आरोपी को रंगे हाथों शराब के साथ पकड़ा गया, जिससे भारी मात्रा में शराब, नगदी और स्कूटी जब्त की गई।

दुर्ग। जिले के जेवरा सिरसा पुलिस चौकी ने ग्राम कचांदूर में चल रही अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 61 पौवा देशी शोले मसाला शराब, जिसकी मात्रा कुल 10.98 लीटर है, जब्त की गई। शराब की अनुमानित कीमत 6,100 रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही शराब बिक्री से प्राप्त 200 रुपए नगद और एक टीवीएस स्कूटी (क्रमांक CG 07 CU 3739) भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

घटना की जानकारी पुलिस को 2 अगस्त 2025 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम कचांदूर के खेल मैदान के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू माण्डे (उम्र 43 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 20, ग्राम कचांदूर, चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।