जन्मदिन पर विधायक रिकेश सेन का अनोखा उपहार: तीन माह की मानदेय से मंदिर को भेंट की रोटी बनाने की मशीन
6 लाख की लागत से लुधियाना से मंगाई गई मशीन महाभंडारा में करेगी मदद, समिति और श्रद्धालु बोले- सेवा कार्य में बड़ी सहूलियत

भिलाई नगर के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने जन्मदिन को सेवा कार्य के रूप में मनाते हुए श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर समिति को रोटी बनाने की मशीन भेंट की। तीन माह की मानदेय राशि से खरीदी गई यह मशीन महाभंडारा जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में समय और श्रम दोनों की बचत करेगी।
भिलाई नगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को अपने जन्मदिन पर सेवा और भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया। उन्होंने श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर समिति को 6 लाख रुपये की लागत से लुधियाना से मंगाई गई रोटी बनाने की मशीन समर्पित की।
मार्च में ही उन्होंने अपने तीन माह की मानदेय राशि से यह मशीन देने की घोषणा की थी, जिसे अब उन्होंने मूर्त रूप दे दिया। सुबह मंदिर पहुंचकर उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की, बाबा बालकनाथजी का आशीर्वाद लिया और मशीन को समिति को सौंपा।
गौरतलब है कि विधायक बनने से पहले 2023 के विधानसभा चुनाव से पूर्व, पार्षद रहते हुए रिकेश सेन ने बाबा बालकनाथजी से मन्नत मांगी थी और अपने शांति नगर निवास से लगातार पांच रविवार तक पैदल यात्रा कर खुर्सीपार स्थित मंदिर पहुंचे थे।
करीब 62 साल पहले गुरुदेव महाराज सेवाराम भगत ने इस मंदिर में बाबा बालकनाथ की प्रतिमा स्थापित की थी। यहां हर साल मार्च में महायज्ञ और विशाल महाभंडारा होता है, जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। आयोजन में देशभर से भक्त शामिल होते हैं।
मंदिर समिति और श्रद्धालुओं का कहना है कि अब मशीन से महाभंडारे के दौरान लाखों रोटियां और पुरी बनाने का काम आसान हो जाएगा। पहले यह कार्य बड़ी संख्या में माताएं-बहनें श्रमदान करके करती थीं। मशीन के आने से समय की बचत होगी और श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण सुचारू रूप से हो सकेगा।