श्रावण मास में वृक्षारोपण से सजाया गांव: मचांदुर में चंदन के पौधों के साथ शुरू हुआ हरियाली का संकल्प
जया रेड्डी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न, डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि

श्रावण मास के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ, भिलाई-दुर्ग के नेतृत्व में ग्राम मचांदुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की खास बात रही चंदन जैसे मूल्यवान पौधों का रोपण, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी बल मिला।
भिलाई। पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ, भिलाई-दुर्ग की प्रभारी श्रीमती जया रेड्डी के नेतृत्व में दिनांक 11 जुलाई 2025 को ग्राम मचांदुर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रावण मास में हुए इस पावन आयोजन के दौरान चंदन के पौधों का विशेष रूप से रोपण किया गया, जिसे ग्रामवासियों और अतिथियों ने मिलकर संपन्न किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी, जो कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष आयोजन समिति (छत्तीसगढ़) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण और समाज के लिए प्रेरणास्पद पहल बताया और प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर दीपक मिश्रा (संभागीय अध्यक्ष), दिनेश मिश्र, गजानंद बंछोर, ज्योति सोनी, सुकन्या राव, उमा चरण साहू, ए.आर. सिंह (रीजनल डायरेक्टर, ट्रॉपिकल कंपनी), सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जया रेड्डी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “श्रावण मास में वृक्षारोपण करना मां भारती को हरियाली का आशीर्वाद देने जैसा है। भोलेनाथ की कृपा इस पुण्य कार्य को और ऊर्जा प्रदान करे।” उन्होंने यह भी बताया कि पूरे श्रावण मास भर पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा वृक्षारोपण के अभियान चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन सौम्यता और उत्साह के साथ ज्योति सोनी ने किया। ग्रामीणों ने इस आयोजन को उत्सव की तरह मनाया और भविष्य में पर्यावरणीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।