दुर्ग में निकली महाकाल की भव्य पालकी यात्रा: श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण का अनूठा संगम

विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल, जगह-जगह हुआ महाकाल की पालकी का पुष्पवर्षा और आरती से स्वागत
सावन के अंतिम सोमवार को दुर्ग नगर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा जब महाकाल की भव्य पालकी यात्रा पूरे धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकली। पारंपरिक वेशभूषा, जयघोष, ढोल-नगाड़ों की गूंज और हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन में बदल दिया। विधायक गजेन्द्र यादव ने भी यात्रा में सहभागी बनकर नगरवासियों की खुशहाली की कामना की।
दुर्ग। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को दुर्ग नगर में भगवान महाकाल की पालकी यात्रा भव्य स्वरूप में निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। नगर के मध्यस्थल से प्रारंभ इस यात्रा में श्रद्धालु जय श्री महाकाल के जयघोष करते हुए ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शामिल हुए।
यात्रा में विधायक गजेन्द्र यादव भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। उन्होंने यात्रा में भाग लेकर पालकी की आरती की, भगवान महाकाल के चरणों में शीश नवाया, और नगरवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने स्थान-स्थान पर आरती और पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया। फूलों से सजी पालकी, सजे-धजे श्रद्धालु और युवाओं की टोली द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों और नृत्य ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यात्रा के सफल आयोजन के लिए जय श्री महाकाल भक्त परिवार को धन्यवाद देते हुए विधायक यादव ने कहा कि, “यह आयोजन न केवल हमारी धार्मिक आस्था को बल देता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपरा को भी जीवंत बनाता है।”