भिलाई नगर निगम पर आम आदमी पार्टी का आरोप: मदर मार्केट और सी मार्केट के दुकान आवंटन में अनियमितता
AAP ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, आयुक्त पर जनप्रतिनिधियों के दबाव में कार्य करने और निगम को राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप

भिलाई में आम आदमी पार्टी ने मदर मार्केट और सी मार्केट के दुकानों के आवंटन में हुई देरी और अनियमितताओं को लेकर भिलाई नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जिलाधीश को शिकायत सौंपी। पार्टी का आरोप है कि करोड़ों रुपए की लागत से तैयार दुकानों को जनप्रतिनिधियों के दबाव में अब तक आवंटित नहीं किया गया, जिससे नगर निगम को भारी राजस्व हानि हुई है।
भिलाई। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भिलाई नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि मदर मार्केट और सी मार्केट में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई दुकानों का वर्षों बाद भी आवंटन नहीं किया गया, जिससे भिलाई नगर निगम को राजस्व की भारी हानि हो रही है।
पार्टी नेता मेहरबान सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक देवेंद्र यादव के कार्यकाल में विधायक निधि से मदर मार्केट और सी मार्केट का रिनोवेशन और निर्माण कराया गया, लेकिन राजनीतिक स्वार्थों के कारण दुकानों का आवंटन आज तक लंबित है। सिंह का कहना है कि निगम को छह माह में निर्णय लेना था, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी आयुक्त ने विधि अनुसार कार्य नहीं किया।
जसप्रीत सिंह, भिलाई लोकसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष, ने बताया कि महिलाओं और कैनाल रोड विस्थापितों द्वारा दुकानों के लिए आवेदन दिए गए थे, मगर नगर निगम की ओर से भ्रमित करने वाले और भिन्न-भिन्न जवाब दिए गए। इससे स्पष्ट होता है कि निगम के अधिकारी विधिक प्रक्रिया की अनदेखी कर जनप्रतिनिधियों के दबाव में कार्य कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि यदि समय पर दुकानों का आवंटन होता, तो नगर निगम को वर्षों पहले ही राजस्व अर्जन प्रारंभ हो गया होता। अब तक जो हानि हुई है, उसकी वसूली आयुक्त और जिम्मेदार अधिकारियों से की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इन दुकानों का आवंटन नहीं किया गया तो वह आंदोलन की राह पर जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में मेहरबान सिंह, जसप्रीत सिंह, रऊफ अंसारी, हरचरण सिंह, अविनाश गायकवाड़, धर्मेंद्र चौधरी, कमल दुबे, देवेंद्र बिजलीकर और रामपाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।