भिलाई में ‘श्रावण उत्कल क्वीन 2025’ का रंगारंग आयोजन, महिलाओं की प्रतिभा ने जीता दिल
सावन के गीतों, नृत्य और आत्मविश्वास से सजी शाम; निकिता, मधुस्मिता और सुजाता बनीं श्रावण क्वीन

भिलाई के सेक्टर-4 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में रविवार की शाम महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। ‘श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता 2025’ के इस आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा, मनमोहक नृत्य, और आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगन्नाथ समिति के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में उत्कल समाज की महिलाओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
भिलाई। ‘श्रावण उत्कल क्वीन प्रतियोगिता 2025’ का आयोजन श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4, भिलाई में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य उत्कल समाज की महिलाओं में छिपी सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच देना और सावन के उत्सव को नई ऊर्जा से मनाना रहा। कार्यक्रम को तीन आयु वर्गों में विभाजित कर प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं डॉ. जयश्री प्रधान (पूर्व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीएसपी) ने कहा कि यह प्रतियोगिता महिलाओं को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में अहम कदम है। विशेष अतिथियों में गीतांजलि बेहेरा और डॉ. सीमा मिश्र ने भी विजेताओं को बधाई देते हुए आयोजकों की सराहना की।
कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में शामिल थीं प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार सृष्टि मन्ना, वी यशश्री और वी रम्याश्री। उन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन वेशभूषा, केश विन्यास, भाव-भंगिमा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति शैली के आधार पर किया।
विजेता प्रतिभागी:
- प्रथम वर्ग में निकिता साहू,
- द्वितीय वर्ग में मधुस्मिता दीक्षित,
- तृतीय वर्ग में सुजाता साहू ने "श्रावण उत्कल क्वीन 2025" का ताज अपने नाम किया।
उपविजेताओं में श्वेता दास, सरिता बिसोई, स्वाति राऊल (द्वितीय स्थान) तथा मौमिता कुलिया, गिरिजा स्वाईं और सागरिका प्रधान (तृतीय स्थान) रही। अन्य विशेष प्रतिभागियों में झुन्नु मोहंती, रीता महापात्र, तृषा नायक, शारदा साहू और वंशिका जेना शामिल रहीं। इस आयोजन में बेस्ट श्रावण कपल के रूप में श्री त्रिनाथ साहू और सुजाता साहू को सम्मानित किया गया। निर्णायकों सहित सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा व संचालन महासचिव श्री सत्यवान नायक द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रश्मि नायक, रूपाली नायक, नंदनी महापात्र, संगीता स्वाईं और अंकिता साहू सहित कई महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपथी, महासचिव सत्यवान नायक, अक्षय नायक, त्रिनाथ साहू, भीमसेन स्वाईं, रंजन महापात्र, प्रकाश दास, सीमांचल बेहेरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।