दुर्ग में टला बड़ा हादसा: पुलिस विभाग की बस को ट्रेवल्स बस ने मारी टक्कर, सड़क पर पलटी

मालवीय नगर चौक पर हुआ हादसा, दोनों बसें थीं खाली; चालक मौके से फरार, ट्रेवल्स बस जब्त

दुर्ग के मालवीय नगर चौक पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब कांकेर ट्रेवल्स की एक यात्री बस ने पुलिस विभाग की बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस विभाग की बस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि दोनों बसें उस वक्त खाली थीं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

दुर्ग। शहर के व्यस्त मालवीय नगर चौक पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा टल गया। दुर्ग पुलिस लाइन से जवानों को लेने जा रही पुलिस विभाग की बस को कांकेर ट्रेवल्स की यात्री बस ने तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से पुलिस विभाग की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

सौभाग्य से घटना के समय दोनों ही बसों में कोई यात्री या पुलिसकर्मी सवार नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई। हादसे में ट्रेवल्स बस का आगे का हिस्सा और शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसा होते ही कांकेर ट्रेवल्स का बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांकेर ट्रेवल्स की बस को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चालक की तलाश जारी है। हालांकि, हादसे में किसी को गंभीर चोट न लगना राहत की बात रही।