बिलासपुर में अवैध निर्माण पर निगम की सख्ती, चला बुलडोजर

बिलासपुर में अवैध निर्माण पर निगम की सख्ती, चला बुलडोजर

रोड गार्डन की जमीन और नक्शे के विपरीत निर्माण पर नगर निगम की दोहरी कार्रवाई

बिलासपुर। शहर में बढ़ते अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाया। निगम की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध किए जा रहे निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा और भवन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना बताया गया है।

नक्शे के विरुद्ध निर्माण पर गिरा निगम का हथौड़ा

नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर अनुपम तिवारी ने बताया कि नर्मदा नगर क्षेत्र में प्रार्थना चौधरी द्वारा बिना वैध अनुमति निर्माण कराया जा रहा था। पड़ोसी द्वारा शिकायत मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद नक्शे में खुले छोड़े गए हिस्से में ढलाई शुरू करने का प्रयास किया गया, जिस पर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण को हटवा दिया।

रोड गार्डन की जमीन से हटाया गया गार्ड रूम

दूसरी कार्रवाई ग्रीन पार्क कॉलोनी में की गई, जहां रोड गार्डन की जमीन पर अवैध रूप से गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा था। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण रैनी एस. गिर और मधुलिका लाल द्वारा कराया जा रहा था।

अवैध निर्माण के सैकड़ों मामले लंबित

बिल्डिंग ऑफिसर के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण से जुड़े हजारों प्रकरण लंबित हैं। पिछले दो महीनों में भवन अनुज्ञा शाखा और विभिन्न जोन कार्यालयों द्वारा 300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

नियमितीकरण के लिए ‘राजीनामा सुनवाई’ शिविर

अवैध निर्माण के नियमितीकरण को लेकर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर ‘राजीनामा सुनवाई’ नामक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीते गुरुवार को हुई पहली सुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22 प्रकरण राजीनामा के योग्य पाए गए।