भिलाई में होगा अभाविप का 58वां प्रदेश अधिवेशन तीन दिन चलेगा मंथन, 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि होंगे शामिल

भिलाई में होगा अभाविप का 58वां प्रदेश अधिवेशन तीन दिन चलेगा मंथन, 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि होंगे शामिल

दुर्ग/भिलाई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58वां प्रदेश अधिवेशन आगामी 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सेक्टर-6 सिविक सेंटर के कला मंदिर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों से 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग लेंगे और संगठन की वैचारिक दिशा, शैक्षणिक मुद्दों तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष-मंत्री 19 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के पश्चात अभाविप छत्तीसगढ़ सत्र 2025-26 के लिए नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार पाण्डेय (बिलासपुर) एवं प्रदेश मंत्री श्री अनंत सोनी (अंबिकापुर) 19 दिसंबर को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

18 दिसंबर को प्रदर्शनी, 19 को ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ

अधिवेशन से पूर्व 18 दिसंबर को विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 19 दिसंबर को अभाविप ध्वज का ध्वजारोहण एवं वंदेमातरम् गीत के साथ अधिवेशन का औपचारिक शुभारंभ होगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित बघेल अधिवेशन की प्रस्तावना प्रस्तुत करेंगे, जबकि प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा द्वारा संगठन के वार्षिक कार्यक्रमों का वृत्त प्रतिवेदन रखा जाएगा। इसके बाद सत्र 2024-25 की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

अधिवेशन स्थल को मिला ‘धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा’ का नाम

अभाविप की परंपरा के अनुसार अधिवेशन स्थल का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया गया है। इस वर्ष अधिवेशन स्थल का नाम “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा” रखा गया है।

वहीं परिसर में लगने वाली प्रदर्शनी का नाम कारगिल शहीद कौशल यादव जी के नाम पर रखा गया है, जिसका उद्घाटन 18 दिसंबर शाम 5 बजे होगा।

संघ शताब्दी वर्ष थीम पर आधारित रहेगी प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल (रजत जयंती वर्ष के संदर्भ में),

राष्ट्रीय शिक्षा नीति,

अभाविप के शिल्पकार प्रो. यशवंतराव केलकर जी का जीवन दर्शन,

प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख कार्यक्रमों

को प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदर्शनी का संपूर्ण स्वरूप संघ शताब्दी वर्ष की थीम पर आधारित रहेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्षेत्रीय कार्यवाह श्री बिसरा राम यादव जी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी गुलाटी जी उपस्थित रहेंगी।

अधिवेशन सभागार का नाम पद्मश्री पुनाराम निषाद जी के नाम पर रखा गया है।

तीन प्रमुख प्रस्तावों पर होगी चर्चा

प्रदेश अधिवेशन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे—

शिक्षा बने रोजगार का साधन, शैक्षणिक गुणवत्ता हो छत्तीसगढ़ की प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ की परंपराएं ही स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ समाज का मूल

नशा मुक्त छत्तीसगढ़

इन प्रस्तावों पर प्रतिनिधियों द्वारा गहन चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया जाएगा। पारित प्रस्तावों को अभाविप का प्रतिनिधिमंडल सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा और मांगों की पूर्ति तक सतत प्रयास करेगा।

उद्घाटन समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल

अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में

उपमुख्यमंत्री एवं अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता श्री अरुण साव जी,

अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी,

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी जी,

क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखड़िया जी

की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

20 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

अधिवेशन के दूसरे दिन 20 दिसंबर को दुर्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। शोभायात्रा राजेंद्र पार्क दुर्ग से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड दुर्ग में समाप्त होगी।

यहां चयनित छात्र नेता शिक्षा, सामाजिक विषयों, रजत जयंती वर्ष और नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर विचार रखेंगे। इसके पश्चात अधिवेशन स्थल पर पंथी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

21 दिसंबर को समापन, नई कार्यकारिणी की घोषणा

अधिवेशन का समापन 21 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री अनंत सोनी द्वारा आगामी कार्यक्रमों—

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस,

छात्रावास सर्वेक्षण अभियान,

वंदेमातरम् @150,

प्रदेशव्यापी विश्वविद्यालय आंदोलन

की घोषणा की जाएगी।

इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार पाण्डेय द्वारा सत्र 2025-26 की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। प्रांत संगठन मंत्री के समारोप भाषण और ध्वज अवतरण के साथ अधिवेशन समाप्त होगा।

मंचासीन अतिथियों का संक्षिप्त परिचय

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा, भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष एवं स्वागत समिति सचिव श्री सुरेंद्र कौशिक, प्रदेश मीडिया संयोजक श्री प्रथम राव फुटाने, दुर्ग विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री भूमि राजपूत एवं भिलाई नगर मंत्री श्री आकाश कुमार साहू शामिल रहेंगे।