भिलाई में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित कार घर में घुसी, साइकिल सवार बच्चा घायल

महिला चला रही थी कार, ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबाने से गाड़ी बेकाबू हुई; सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है इलाज

भिलाई के सेक्टर-5 में बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे एक बच्चे को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी। हादसे में साइकिल सवार बच्चा और कार चला रही महिला घायल हो गए। दोनों को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात सेक्टर-5 के सड़क 30 चौक पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। कार में चार महिलाएं सवार थीं और वाहन एक महिला चला रही थी। जानकारी के अनुसार मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबाने से गाड़ी तेज गति में आ गई।

इसी दौरान एक बच्चा साइकिल से सड़क पार कर रहा था, जिसे कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा उछलकर दूर जा गिरा और कार सीधे एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे के वक्त कार के सभी सेफ्टी एयरबैग्स खुल गए, जिससे चालक महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं।

घटना के बाद घायल महिला और बच्चे को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के पैर में चोट आई है, वहीं महिला को कमर और सीने में चोट लगी है। राहत की बात यह है कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर नियंत्रण न रहने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।