खास समाचार : इंस्टा रील्स के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित कर रील्स बना रहे युवाओं पर FIR, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने RTO को भेजा गया पत्र, पुलिस ने की जिम्मेदार सोशल मीडिया उपयोग की अपील
बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ युवाओं द्वारा इंस्टाग्राम रील्स बनाने के नाम पर ट्रैफिक को बाधित करना महंगा पड़ गया। वाहनों को सड़क पर श्रृंखलाबद्ध खड़ा कर रील्स बनाने से आमजन को परेशानी हुई, जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एफआईआर दर्ज की है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
बिलासपुर। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने की होड़ में कुछ युवाओं ने रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को ही शूटिंग स्पॉट बना डाला। इंस्टाग्राम रील्स के लिए युवाओं ने अपने वाहनों को सड़क पर क्रमबद्ध रूप से खड़ा कर न केवल यातायात अवरुद्ध किया, बल्कि आमजन को भारी परेशानी में भी डाला।
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित युवाओं के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को पत्र लिखकर इन युवाओं के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा भी की है।
इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग रचनात्मक और समाजोपयोगी कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु करें। रील्स बनाने या किसी प्रकार के स्टंट के लिए जनसुरक्षा और यातायात नियमों की अनदेखी करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालने जैसा है।
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि समाज की शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने में युवाओं की सक्रिय और जिम्मेदार भागीदारी अपेक्षित है। कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
suntimes 