खास समाचार :रामसेतु पुल पर युवती की आत्महत्या की कोशिश नाकाम: बिलासपुर के युवकों ने बचाई जान

नर्सिंग न कर पाने से थी मानसिक तनाव में, पुलिस ने सखी सेंटर भेजा; घटना के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल
बिलासपुर में शनिवार रात रामसेतु पुल पर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद युवकों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। युवती कूदने ही वाली थी कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत रोककर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बिलासपुर। शहर के रामसेतु पुल पर शनिवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जारहागांव निवासी और तेलीपारा में रहकर प्राइवेट जॉब करने वाली संगीता बंजारे मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने पहुंची थी। वह पुल से कूदने ही वाली थी कि पास खड़े कुछ युवकों ने समय रहते पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली।
सूचना मिलते ही 15 मिनट के भीतर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि युवती बीएससी नर्सिंग नहीं कर पाने से निराश थी और माता-पिता से भी नाराज़ चल रही थी। फिलहाल उसे सखी सेंटर भेजा गया है, जहां काउंसलिंग के बाद परिवार को समझाइश देकर सौंपा जाएगा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जहां युवकों की बहादुरी और सतर्कता की सराहना हो रही है, वहीं समाज में बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर भी चर्चा छिड़ गई है।
मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से बचाव के लिए समय पर संवाद, परामर्श और सहयोग बेहद ज़रूरी है। मानसिक दबाव और निराशा को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक साबित हो सकता है।